गोपालगंज: दहेज लोभियों ने गर्भवती नव विवाहिता को जिंदा जलाया, 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के छितौना में गर्भवती विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं विवाहिता के भाई गोपालगंज थाना क्षेत्र के फतहां निवासी मुकेश कुमार ने थाने में पति सहित 6 लोगो के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरी बहन निशा देवी की शादी विगत 30 जून को थाना क्षेत्र के छितौना निवासी दीनानाथ चौहान के पुत्र राजकुमार चौहान के साथ दहेज में बाइक, 3 लाख रुपये नगद, जेवर व अन्य सामान देकर हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच महिला को सिगरेट से दागा गया। जिसकी सूचना महिला ने अपने मायके वाले को दी मायके वाले काफी समझा-बुझाकर कुछ दिन पहले ही गए थे। लेकिन ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार की शाम विवाहिता को जिंदा जलाकर मार दिया। इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले जब छितौना पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे। जिसको लेकर मृतका के भाई ने पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है एवं दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।