गोपालगंज: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े चार युवकों को कुचल, एक की मौके पर मौत
गोपालगंज: रविवार की शाम कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर ढोढवलिया गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े चार युवकों को कुचल दिया। घटना के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक दुकान से टकराने के बाद सड़क किनारे जा पलटी। इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो सवार तीन समेत छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने 3 घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि स्कार्पियो सवार सभी युवक शराब के नशे की हालत में थे। हालांकि पुलिस ने अब तक स्कार्पियो सवार युवकों के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर ढोढवालिया गांव के पास रामपुर बाबू गांव निवासी भूषण पांडे की दवा की दुकान है। रविवार की शाम भूषण पांडे बलथरी गांव निवासी बुलेट शाही, मुन्ना शाही और गुड्डू शाही के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े चारों युवकों को कुचलते हुए दुकान से टकराने के बाद सड़क के किनारे जा पलटी। इस घटना में बलथरी गांव निवासी उमेश शाही के 38 वर्षीय पुत्र बुलेट शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो सवार तीन युवकों समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया गया। जहां मुन्ना शाही, गुड्डू शाही और भूषण पांडे की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। स्कार्पियो सवार तीन अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में कराया जा रहा है।
जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही थी और उसमें सवार सभी तीन लोग शराब के नशे में बताए जाते हैं। स्कार्पियो सवार घायलों में माझागढ़ थाना क्षेत्र के दरगाह सिपाह खास गांव निवासी निसार अहमद, गोपालगंज नगर थाना निवासी राजू अली और नगर थाना क्षेत्र के ही दरगाह मोहल्ला निवासी सद्दाफ अली शामिल है। घटना के बाद घटनास्थल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट तक अफरा-तफरी मची रही।