दिल्ली की सड़को पर सिगरेट पीना पर सकता है महँगा
अब पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करना महंगा पर सकता हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर धूम्र पान करने वाले का चालन काटने की तैयारी कर रही है जी हाँ अब आप पकड़े गये तो 200 रूपये देने होंगे. सिगरते और तम्बाकू अधिनियम के अनुसार पब्लिक जगहों पर स्मोकिंग बैन है और अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उसे 200 रूपये फाइन भरना पड़ेगा.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमलोग पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करने वाले को COTPA के अंतर्गत फाइन वसूलेंगे. दिल्ली के स्पेशल कमिशनर ऑफ़ पुलिस ने कहा कि अगर आप सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करते है तो अपना ही नहीं दुसरे की जिन्दगी भी बर्बाद करते है. उन्होंने COTPA गाइडलाइंस जारी करते हुए ये बातें कही.