अगर बम से तार न टूटता तो उड़ जाती महानगरी एक्सप्रेस
वाराणसी से मुंबई सीएसटी तक जाने वाली एक ट्रेन में पुलिस को टाइम बम मिला। एक यात्री की सूझबूझ से समय रहते बम को नष्ट कर दिया गया। पुलिस को बम के साथ एक खत भी मिला है। बम रखने वाले ने खत में रेलमंत्री से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है
वाराणसी से मुंबई सीएसटी जाने वाली 1094 महानगरी एक्सप्रेस जो प्रतिदिन चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन से 5 बजे होकर गुजरती है। शुक्रवार ट्रेन जैसे ही 1 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो एस 3 बोगी के एक यात्री अशोक ने ट्रेन के गार्ड बहादुर को जानकारी दी कि कोच के बाथरूम में झोले में कुड संदिग्ध चीज रखी हुई है।
सुरक्षा एजेंसियों को जांच के बाद ट्रेन से बम मिलने की जगह से एक खत बरामद हुआ। खत लिखने वाले ने रेल मंत्री से 10 करोड़ रूपए की मांग की है। खत में लिखा गया है कि रेल हादसों में मरने वालों के लिए कुछ नहीं किया जाता है।
ट्रेन में बम मिलने की सूचना पर जब आरपीएफ और जीआरपी को को दी। सूचना पर पहुंची दो थानों की फोर्स ने ट्रेन में रखे झोले को बाहर निकाल कर देखा तो बम में सात रंग की पाइप और एक घड़ी लगी हुई थी। थाना प्रभारी ने जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया और ट्रेन की सघन तलाशी ली गई।
बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद बताया कि यह एक टाइम बम है। काफी मशक्कत के बाद यह निर्णय लिया गया कि बम को ब्लास्ट कर डिफ्यूज किया जाए। ब्लास्ट से बम को नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बम में आईडी का इस्तेमाल किया गया था।