गोपालगंज: पंचदेवरी के सिधरिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के सिधरिया में एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। मृत युवक पंचदेवरी प्रखंड के सिधरिया गांव निवासी राजेश यादव का इकलौता 22 वर्षीय बेटा रंजन यादव था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजन के पिता पानीपत में रहते है। वह गुरुवार के दोपहर अपने पिता को छोड़ने के लिए यूपी के फाजीनगर गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में वह पंचदेवरी के मंझरिया मोड़ के पास पहुंचा इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे बाइक लेकर वह सड़क किनारे गिर पड़ा। इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आसपास में किसी के नहीं रहने की वजह से वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कुछ देर के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही मां विद्यावती देवी बहन अंजलि सहित गांव के दर्जनों परिजन पहुंचे। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजन उसके शव को लेकर गांव आए तो उसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंजन की मौत की खबर पर पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि रंजन की शादी अगले साल अप्रैल में तय हुई थी।