गोपालगंज में लगातार हो रही है शराब की तस्करी, डीएम-एसपी ने बल्थरी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
गोपालगंज: बिहार में शराब बंदी के बावजूद जहा धडल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। इसके साथ ही यूपी की सीमा से गोपालगंज में शराब की तस्करी भी लगातार हो रही है। शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए डीएम और एसपी ने यूपी की सीमा से सटे कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट का जहा निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान उत्पाद विभाग और कुचायकोट पुलिस को यूपी की सीमा से बिहार में आने वाले सभी वाहनों की तलाशी तेज करने और बिना तलाशी के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए गए है।
डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश के बाद अब कुचायकोट के बल्थरी से होकर गोपालगंज में आने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। यहाँ यूपी से जैसे ही ट्रक, बस के अलावा सभी दो पहिया और चार पहिया वाहन बिहार में आ रहे है। सभी वाहनों की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद ही गोपालगंज की सीमा में प्रवेश करने की इजाजत दी दी जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक तलाशी के दौरान कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर लगातार वाहनों से शराब की बरामदगी हो रही है। एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन लक्जरी गाडियो से शराब की बरामदगी के साथ कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पिकअप और ट्रक से भी शराब की बरामदगी के साथ गंजा की बरामदगी भी हुई। अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा एक महीने में तीन दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।