गोपालगंज से एक बार फिर जुड़ा टेरर कनेक्शन, टेरर फंडिंग के आरोप में एनआईए ने एक युवक को किया गिरफ्तार
गोपालगंज से एक बार फिर टेरर कनेक्शन का तार जुड़ा है। ताजा मामला मांझागढ़ के पथरा गांव का है। जहां से एनआईए की टीम ने 48 घंटे पहले जफर अब्बास नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि युवक के द्वारा दुश्मन देश से करीब 6 करोड़ रुपए की राशि मंगाई गई है। जिसका आतंकियों से कनेक्शन होने का पुख्ता सबूत है।
इसके बाद ही एनआईए की टीम ने बीते 7 दिसंबर को माझागढ़ थानाक्षेत्र के पथरा गांव से जफर अब्बास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एनआईए की टीम ने दो लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। जिससे एनआईए की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जफर अब्बास नाम का युवक आजाद ए कश्मीर नाम के एक संगठन से जुड़ा है। इस संगठन के नाम पर पाकिस्तान और अन्य देशों से करीब 6 करोड़ की फंडिंग की गई थी। जिसके बदले में आरोपी जफर के द्वारा एक पर्सेंट कमीशन लिया जाता था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 7 दिसंबर को इस युवक को स्थानीय पुलिस की मदद से किया गया था। जिससे पूछताछ के बाद एनआईए की टीम को सौंप दिया गया था। टीम इसे लेकर मुजफ्फरपुर और इसके बाद दिल्ली चली गई थी। एनआईए की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी गिरफ्तार युवक के साइबर कनेक्शन को भी जोड़कर मामले की जांच कर रही है।
जफर अब्बास की गिरफ्तारी से पहले एनआईए ने कुछ वर्षो पहले अबू बेदार बख्त उर्फ धन्नू राजा को गिरफ्तार किया था। जिसके ऊपर कुख्यात आतंकी सोहेल खान को गोपालगंज में शरण देने का आरोप लगा था। इसी मामले में एनआईए ने कुछ अन्य युवकों को भी गोपालगंज शहर से गिरफ्तार किया था।
एनआईए की गोपालगंज में यह तीसरी बड़ी कारवाई है। जब एनआईए की टीम गोपालगंज में को टेरर फंडिंग को लेकर जांच कर रही है। एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
एनआईए ने केस दर्ज किया गया है। केस संख्या R.C.30/2021/N.I.A./D.L.I. दर्ज किया है। जिसमें गिरफ्तार युवक का नाम जफर अब्बास पिता स्वर्गीय मोहम्मद हसमुल्लाह गांव पथरा, थाना मांझागढ़ बताया गया है।