गोपालगंज के यादोपुर में आरोपियों को छोड़ने पर ग्रामीणों का जमकर हंगामा
गोपालगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र में आज श्रीराम सेना व ग्रामीणों ने शाम को जमकर हंगामा किया। रोड जाम कर आगजनी व प्रदर्शन भी किया साथ हीजमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए। उनका आरोप था कि मांस लेकर जा रहे दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया लेकिन कुछ ही पल में पुलिस ने युवको को छोड़ दिया। इसपे ग्रामीणों ने जमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए और बरीय पदाधिकारिवो की घटना सूचना दी ।सुचना पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच करते हुवे दोषीयो के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
मामले में बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के कररिया के पास मांस लेकर जा रहे दो युवकों को गुप्त सूचना पर श्रीराम सेना के सदस्यों ने ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर सोमवार की शाम पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्त कर दिया। श्रीराम सेना का आरोप था कि पुलिस थाने न लेजाकर दोनों को रास्ते में ही छोड दिया। इस के बाद श्रीराम सेना के सदस्य व ग्रामीण आक्रोशित हो गए ,सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन व प्रशाशन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। जाम हटा रही पुलिस को ग्रामीण व श्रीराम सेना का आक्रोश का सामना करते हुवे पीछे हटना पड़ा। इसके बाद मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे एसडीओ मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।