गोपालगंज: पिकअप ने छात्रा को रौंदा, इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में छात्रा ने तोड़ा दम
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जीतन मोड़ पर बुधवार के दोपहर सड़क दुर्घटना में एक छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत छात्रा छितौना गांव निवासी अशोक राम की 15 वर्षीय बेटी डिंपल कुमारी थी। वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छितौना में वर्ग 10 में पढ़ रही थी। घटना की सूचना मिलते हीं कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डिंपल स्कूल से घर लौट रही थी। इसी क्रम में मीरगंज से आ रही तेज पिकअप भान ने उसे रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में कसया के पास डिंपल ने दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद लोग पिकअप व चालक को पकड़ लिए। पिकअप अपने पास व चालक को गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। डिंपल की मौत की सूचना मिलने के बाद मां मीना देवी, भाई अमोद कुमार, विपिन कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।