गोपालगंज: स्कार्पियो चालक ने खोया अपना नियंत्रण, सडक किनारे खड़े ट्रक में मारी ठोकर, 5 घायल
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सिवान सरफरा मुख्य पथ पर बरौली बल्क के समीप स्कार्पियो चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया। जिससे स्कार्पियो में सवार पांच लोग जख्मी हो गये। जख्मी लोगो मे मोतिहारी के लालबाबू साह के पुत्र मुरारी कुमार, मुरारी प्रसाद का पुत्र आयुष कुमार, गुड्डू प्रसाद की पुत्री सृष्टि कुमारी व जगरनाथ प्रसाद का पुत्र राजेन्द्र कुमार शामिल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी लोगों को ईलाज के लिये बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने जख्मी चारो को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि चारों शादी में सिवान गये थे। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद भाड़े की स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में स्कार्पियो जब बरौली बल्क के समीप पहुचा तभी स्कार्पियो का चालक अपना संतुलन खो दिया व गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी सभी को स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जबकि परिजनों चारो जख्मी लोगो को निजी वाहन से मोतिहारी लेकर चले गये।