गोपालगंज में संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी का सेल्फी विवाद, सांसद ने जमकर हमला बोला
संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ एक कुख्यात अपराधी का सेल्फी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस सेल्फी विवाद को लेकर गोपालगंज के स्थानीय सांसद जनक राम ने राजद पर जमकर हमला बोला. भाजपा सांसद जनक राम ने कहा की पहले से यह सर्वविदित है की बिहार में जंगलराज के लिए लालू यादव का कार्यकाल याद किया जाता है. अब जब उनके पुत्र यहाँ संविधान बचाओ न्याय यात्रा लेकर यहाँ आये. तो वे खुद संविधान की का मखौल उड़ा रहे है. जनक राम ने कहा की जिस संविधान को बचाने की बात राजद नेता कर रहे है. वे खुद संविधान की वजह से आज जेल में है. वे संविधान बचाने के लिए नहीं बल्कि संविधान की आड़ में अपनी सम्पति बचाने के संघर्ष कर रहे है.
बता दे की कल तेजस्वी यादव गोपालगंज आये हुए थे. यहाँ उनके साथ गोपालगंज के कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी का एक फोटो वायरल हुआ. जिसमे वे सर्किट हाउस के कमरे में कुख्यात के साथ सेल्फी में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है. सेल्फी के वायरल होने के बाद भाजपा और जदयू अब तेजस्वी के ऊपर लगातार हमला बोल रही है.