गोपालगंज में लगातार बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर एसपी ने सभी थानों को जारी किया अलर्ट
गोपालगंज में हाल के दिनों में सडक दुर्घटना में जहा लगातार इजाफा हुआ है। वही सडक हादसे में अकेले गोपालगंज में दो महीने में एक दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। इस हादसे में मरने वालो में बाइक सवार युवाओ की संख्या ज्यादा है। सडक हादसे कम हो इसके लिए गोपालगंज एसपी ने जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी की है और अपने अपने क्षेत्रो में वाहन चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया है।
एसपी के निर्देश पर जिले में जगह जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गोपालगंज पुलिस के अलावा जिला परिवहन विभाग के द्वारा भी जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन की चेकिंग की जा रही है। इस वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार लोगो की हेलमेट और गाडी के जरुरी कागजात जी जाँच की जा रही है। जिसके बाद हेलमेट नहीं है उससे नए मोटर अधिनियम के तहत जुर्माना भी वसूला जा रहा है। हांलाकि एमवीआई के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पहली बार गलती करने वालो को चेतावनी कर छोड़ दिया जा रहा है। साथ ही लोगो से ट्रैफिक नियम के पालन करने और हेलमेट पहनकर गाडी चलाने का निर्देश दिया जा रहा है। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने और वाहनों पर सांकेतिक चिन्ह लगाकर गाड़ी चलाने की चेतावनी दी जा रही है। जिले में सडक हादसे कम हो इसके लिए लोगो से लगातार ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की सलाह दी जा रही है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सडक हादसे के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी थानाध्यक्षो, एसडीपीओ और सभी इंस्पेक्टर को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोटर अधिनियम कानून का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि लोगो की दुर्घटना से जान बचायी जा सके। इसी लिए जिले में वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जायेगा।