गोपालगंज: अनियंत्रित पिकअप वैन ने मंदिर के पुजारी को रौंद डाला, पुजारी की घटनास्थल पर मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव के समीप पटना- महम्मदपुर स्टेट हाईवे-90 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप वैन ने मंदिर के पुजारी को रौंद डाला। गंभीर रूप से जख्मी पुजारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत पुजारी दिघवा गांव के पुण्य देव दास उर्फ डगरिया बाबा थे। जो दिघवा गांव स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से पुजारी के तौर पर काम कर रहे थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि महम्मदपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क के किनारे रखे बालू से अनियंत्रित हो गई। वैन ने मंदिर के बगल में खड़े पुजारी को रौंद डाला। स्थानीय लोग पुजारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज दिया है। पुजारी के भतीजा दूधनाथ पांडेय ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे थे। अचानक हुई इस हादसे से पुजारी का पूरा परिवार मर्माहत हो गया है।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद पिकअप वैन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।