गोपालगंज पहुंचे सारण डीआईजी रविंद्र कुमार, जहरीली शराब पीकर मौत के मामले का किया जांच
गोपालगंज के मोहम्मदपुर में जहरीली शराब पीकर करीब एक दर्जन लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए रविवार को सारण के डीआईजी रविंद्र कुमार गोपालगंज पहुंचे और मोहम्मदपुर के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां यह मामला हुआ है। सारण डीआईजी ने पीडितो के परिजनों से मिलकर स्थिति का आकलन किया।
इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के बाद डीआईजी ने आश्वासन दिया कि इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करेगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। वहीं उन्होंने पीड़ितों के परिजन से कहा कि इस क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार से जुड़ी कोई भी जानकारी, जैसे अवैध शराब कौन बनाता है, बेचता कौन है, कौन-कौन इस जहर के कारोबार में शामिल हैं, हमें बता सकते हैं। पका नाम भी उजागर नहीं होगा।
वहीं कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकीदार, दफादार और थानेदार की मिली भगत से इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। ग्रामीणों ने शराब के धंधे वालों के नाम भी बताएं। साथ ही मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग की।
इस दौरान गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।