गोपालगंज: कटेया के व्यवसाई की पोती ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
गोपालगंज के कटेया नगर के जाने-माने व्यवसायी कपिल देव प्रसाद की पोती ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने ऑल इंडिया रैंक में 3529 वां स्थान प्राप्त किया है।
बताया जाता है कि कटेया नगर के वार्ड नंबर 13 धनौती गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता देवी की पुत्री ऋषिका कुमारी नीट की परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर लिया है। उसने अपने प्रथम प्रयास में ही 600 अंक प्राप्त किया था। दूसरे प्रयास में 653 अंक प्राप्त कर हुआ है। ऋषिका कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक यूपी के देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। उसके पिता कटेया बाजार में कपड़ा की दुकान चलाटे हैं।वह अपनी मां बबीता देवी के साथ शुरू से ही देवरिया में रहकर शिक्षा ग्रहण किया है। उसकी सफलता पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों में भरत प्रसाद गुप्ता, अवध किशोर प्रसाद व क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग शामिल है।