गोपालगंज: मोबाइल पर चिकित्सा पदाधिकारी कर रहे थे बात, झपट्टा मारकर उचक्का मोबाइल लेकर फरार
गोपालगंज: झपट्टा मार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पुलिस की लगाम ढीली होती देख अपराधी सर उठा कर अपराध करने लगे हैं। शुक्रवार की शाम एक चिकित्सा पदाधिकारी का मोबाइल झपट्टा मारकर अपराधी लेकर फरार हो गए। मामला बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव का है। पीड़ित चिकित्सा पदाधिकारी सिसई गांव निवासी सह मोतिहारी के पतहा में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित अभिषेक साह है। अभिषेक साह ने बरौली थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।
बताया जाता है की मोतिहारी के पतहा में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित अभिषेक साह इन दिनों अपने पैत्रिक गांव सिसई आए हुए है। शुक्रवार की शाम वह अपने घर के पास खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर उचक्के सवार होकर बगल से गुजरे और उसके मोबाइल को झपट्टा मारकर फरार हो गए। भुक्तभोगी अभिषेक साह चिल्लाते रह गए और अपराधी भाग निकले। पीड़ित ने लिखित सूचना थाना को देने की बात कही गई है।
पुलिस का क्षेत्र में गश्ती कम होने के कारण अपराधी गली मोहल्ले में अपराध कर के बहुत ही आराम से निकल जा रहे हैं, और वे लोग पुलिस के हाथ में नहीं आ रहे हैं। झपट्टा मार गिरोह के सक्रिय होने से लोगों के बीच में एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोग सहमे हुए सड़क पर निकल रहे हैं। उन्हें यह डर सता रहा है कि कब उसके साथ घटना हो जाए, यह डर उसे बार-बार सता रही है।