गोपालगंज: सेंट्रल बैंक में स्टाफ की कमी से नाराज खाताधारकों ने जमकर किया हंगामा और प्रदर्शन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में कर्मियों की कमी से नाराज खाताधारक बुधवार को भड़क उठे। खाताधारकों ने बैंक के बाहर जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। उसके बाद कर्मियों को बैंक परिसर में जाने से भी कुछ देर के लिए रोक दिया।
खाताधारकों का आरोप था कि सी ग्रेड वाले इस ब्रांच में पहले दर्जन भर से अधिक कर्मी काम करते थे। ग्राहकों की संख्या भी यहां बीस हजार से अधिक है। वर्तमान समय में एक शाखा प्रबंधक तथा एक लिपिक के सहारे यह बैंक चल रहा है। जिससे नए एकाउंट खोलने, फिक्स डिपाजिट, पेंशन सहित अन्य कार्यों में के लिए उन्हें महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है। बैंक प्रबंधन कर्मियों की कमी का रोना पिछले 3 महीने से होता आ रहा है। लेकिन खाताधारकों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है। नाराज खाताधारकों ने कहा कि यदि शीघ्र कर्मियों की पदस्थापना नहीं की गई तो बैंक परिसर में भूख हड़ताल किया जाएगा।
खाताधारकों ने बैंक के वरीय अधिकारियों से बात की। वरीय अधिकारियों ने शीघ्र स्टाफ भेजने का आश्वासन दिया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार, रवि रंजन कुमार , रोहित कुमार सहित कई लोग शामिल थे। शाखा प्रबंधक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों की कमी से कार्यों के निष्पादन में परेशानी हो रही है।