गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे और शार्प शूटर छोटे लाल सिंह कुशवाहा सहित पांच अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक देशी पिस्तौल, तीन कट्टा और करीब 21 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक अपराधियों के पास से लूटी गई तीन बाइक, एक ट्रैक्टर और 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया हैं। इन अपराधियों पर हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों की गिरफ्तारी नगर थाना के चौराव स्थित नवनिर्मित पुल के पास की गई है।
बता दे कि हाल के दिनों में गोपालगंज में रंगदारी के लिए कई जगह फायरिंग की गई थी और हत्या भी की गई थी। इस मामले में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस टास्क फोर्स में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी को शामिल किया गया था। इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के चौराव गांव के समीप नवनिर्मित पुल के पास अपराध की योजना बना रहे कुख्यात विकास दुबे सहित शार्प शूटर छोटेलाल सिंह सहित 5 अपराधियों के पास से एक करवाई, एक पिस्तौल, और तीन देशी कट्टा के साथ लूटी गयी तीन बाइक, एक ट्रैक्टर और 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसपी ने बताया कि इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बरहाल इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जिले में अपराध में कमी आने की संभावना जताई गई है।