गोपालगंज: गंडक की तेज धार में बहने लगी नाव, नाव पर बैठे तीन लोग नदी में डूबे, तैरकर बचाई जान
गोपालगंज में आज उस वक्त बड़ा नाव हादसा टल गया। जब घास काटने जा रहे नाव पर सवार तीन लोग अचानक गंडक की तेज धारा में बहने लगे। गंडक की धारा इस कदर तेज थी कि नाव डुमरिया घाट पुल से टकरा गई। और टकराने के बाद नदी की तेज धारा में नाव पलट गई। जिससे नाव पर सवार तीन लोग नदी में डूब गए। हालांकि तीनों लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए कई मीटर तक तैरकर गंडक की धारा से बाहर निकल कर जान बचाई। मामला मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल के समीप की है। नाव हादसे का वीडियो भी लोगों ने बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना आज गुरुवार की दोपहर की है।
नाव हादसे में जो लोग बाल-बाल बचे हैं उसमें 60 वर्षीय बबन पंडित, 53 वर्षीय राजबल्लभ राय और 16 वर्षीय मुकेश पंडित शामिल हैं। सभी लोग मोहम्मदपुर के तन्डसपुर गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि नाव पर सवार तीन लोग नदी के दूसरी तरफ घास काटने जा रहे थे। गोपालगंज में 3 दिनों से हुई बेमौसम बारिश की वजह से गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बाल्मीकि नगर बराज से भी एक लाख 91 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसी वजह से लगातार गंडक की धारा में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बहाव में नाव पर सवार 3 लोग डूब गए। नाव हादसे में शामिल तीनो ने तैरकर जान बचा ली है।
जिला प्रशासन ने भी लोगों से गंडक के नीचेले इलाके से दूर रहने की अपील की है।