गोपालगंज: संदिग्ध स्थिति में लापता युवक के आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया सडक जाम
गोपालगंज: कटेया पुलिस की शिथिलता के खिलाफ सोमवार को एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनहां-बथुआ के बीच जीतन मोड़ के पास जमुनहां-मीरगंज पथ को जाम कर दिया और हंगामा व प्रदर्शन करने लगे। बहुत देर तक जब पुलिस नहीं आई तो ग्रामीण और आक्रोशित हो गए एंव मुख्य सड़क के बीच आगजनी कर कटेया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप था कि तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के रूप पोइया गांव निवासी पूर्व मुखिया अच्छेलाल यादव के बेटे अखिलेश यादव उर्फ पट्टू को बहन के लिए वोट मांगने के क्रम में लमिचौर के पास से अपहरण कर लिया था। पुलिस केस दर्ज कर कोई कार्यवाही नही किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के हंगामे के कारण जमुनहां-मीरगंज पथ सात घंटे तक जाम रहा। इस दौरान छोटे वाहन तो अगल बगल से निकल गए। लेकिन बड़े वाहनो की लम्बी लाईन लगी हरी।
इस बीच पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रेयाज हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उनको ग्रामीण के आक्रोश का समना करना पड़ा। ग्रामीण पुलिस पर कई अरोप लगा रहे थे। बाद में एसडीपीओ नरेश कुमार व थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र द्वारा काफी समझान के बाद युवक को सकुशल बरामद करने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की अपहृत राजद नेता के मामले में एसआइटी का गठन कर दिया गया है। टीम बहुत जल्द राजद नेता की बरामदगी कर लेगी। छापेमारी जारी है।