गोपालगंज: कटेया और पंचदेवरी में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी की बैठक
गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पंचदेवरी प्रखंड और कटेया प्रखंड में होने वाले आगामी 20 अक्टूबर के मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पंचदेवरी प्रखंड और कटेया प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारि मौजूद रहे और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के समय सभी सेंसिटिव स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और वहां विशेष रूप से प्रशासनिक चौकसी बरती जाएगी। साथ ही किसी भी तरह के असामाजिक तत्व के लोगों से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है और यदि कोई भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उस पर जिला प्रशासन काफी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा। सभी मतदाताओं से अपील किया गया है कि सभी लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करें। प्रशासन के लोग हर कदम पर आपके सहयोग के लिए तैयार हैं।