गोपालगंज: सदर अनुमंडल के सैकड़ों गांव में घुसा गंडक नदी का पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
गोपालगंज में गंडक का पानी नए इलाकों में घुस रहा है। सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड, मांझागढ़ प्रखंड , बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड में गंडक से ज्यादा तबाही है। यहां सैकड़ों गांव में गंडक का पानी घुस गया है। लोगों को अपने घरों में जल कैदी बनकर रहना पड़ रहा है।
माझागढ़ प्रखंड के गौसिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पिछले 10 दिनों से गंडक के पानी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। पक्के के घरों में गंडक का पानी घुसा हुआ है। जिससे लोग चौकी पर या अन्य दूसरे ऊंचे जगह पर अनाज , खाने की सामग्री या अन्य जरूरी सामान रखे हुए हैं। इस इलाके के बाढ़ प्रभावित लोग छत पर खाना बना रहे हैं। टेंट बनाकर छत पर परिवार के सभी सदस्य रह रहे हैं।
वार्ड नंबर 9 की 80 वर्षीय कौशल्या कुंवर के मुताबिक उनके घर में पिछले 10 दिनों से पानी घुसा हुआ है। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत पर टेंट बनाकर घर के लोग दिन काट रहे है। अनाज पहले ही पानी में बह गया है। जो कुछ बचा हुआ है उसे टीन के डिब्बों में रखा हुआ है। चापाकल पानी में डूबा हुआ है। और इसी चापाकल के पानी से घर के लोग अपना काम चला रहे हैं।
बाढ़ पीड़ित सुमित कुमार मिश्रा के मुताबिक मांझागढ़ के वार्ड नंबर 9 में सात घरों में पानी घुसा हुआ है। गंडक के जलस्तर बढ़ने के बाद ही इन वार्ड के लोग 10 दिनों से पानी में डूबे हुए हैं। जिला प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया है। हर साल उन्हें बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है।