गोपालगंज: चुनाव प्रचार के दौरान पिस्टल भिड़ाकर फरसा से प्रहार कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया जगरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति के ऊपर पिस्टल भिड़ाकर फरसा से प्रहार कर घायल करने, गले से सोने की चेन व अंगूठी निकालने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित थाना क्षेत्र के भठवा बाजार निवासी कैलाश मिश्र के पुत्र धनंजय मिश्र उर्फ विधायक ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे भाई उपेंद्र मिश्र जो मझवलिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हैं। शनिवार को मैं तेतरिया जगरनाथ में उनके पक्ष में वोट के लिए जनसंपर्क कर रहा था। उसी दौरान एक राय व साजिश के तहत तिवारी छपरा निवासी दुर्गेश तिवारी मेरे कनपटी पर जान से मारने की नियत से पिस्टल भीड़ा दिया। उसी दौरान अंबेश तिवारी फरसा से मेरे सर पर हमला कर दिया। जिससे मैं अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। उसी दौरान मेरे गले से सोने की चेन एवं उंगली से सोने की अंगूठी चोरी की नियत से निकाल लिया गया। पीड़ित ने इस मामले में पांच नामजद, निजी बॉडीगार्ड एवं 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
वही पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकि दर्ज करते हुए पुलिसिया करवाई तेज कर दी है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी के लिए तबा तोड़ छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक प्रसाशनिक करवाई की जा रही है। असमाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।