गोपालगंज: पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचदेवरी में डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं। दोनों अधिकारियों ने शनिवार को को डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पंचदेवरी प्रखंड के जमुनाहा बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ, कई प्रखंडों के बीडीओ को कई थानाध्यक्ष भी मार्च में शामिल रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आदर्श आचार संहित का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि चुनाव में खलल डालनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर थानाध्यक्षों व पुलिस बलों को क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दंडाधिकारियों की टीम भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग की अपील की। चेतावनी दी कि यदि मतदान वाले दिन अथवा उससे पूर्व किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की गतिविधि पर विभिन्न स्तरों से पैनी नजर रखी जा रही है। सभी आचार संहिता का पालन करें। आपस में भाई-चारा बनाए रखें। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।