गोपालगंज उत्पाद विभाग ने अल्टो कार से एक हजार दो बोतल शराब किया जब्त, धंधेबाज फ़रार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस को रामनवमी को लेकर वाहन जांच करने के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अल्टो कार से एक हजार दो बोतल शराब को जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर वाहन छोड़ फरार होने में कामयाब हो गया।
उत्पाद इंस्पेक्टर व चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी को लेकर वाहन जांच करने का फरमान जारी किया गया था। पुलिस एक-एक कर एनएच 28 से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान यूपी के तरफ से एक अल्टो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे भी जांच करने को लेकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक रूकने की बजाय और तेज कर दी। उत्पाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए कार को खदेड़ना शुरू किया। अंत में बलथरी चेकपोस्ट से फरार कार को बेलवनवा गांव के समीप एनएच 28 से पकड़ लिया गया। लेकिन इस दौरान कार चालक व शराब तस्कर वाहन छोड़ वहां से फरार हो गया। पुलिस जब कार की तलाशी ली तो उसमें से यूपी निर्मित 8 पीएम के 912 बोतल तथा देसी शराब की 90 बोतल बरामद हो गए। शराब मिलते ही उत्पाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
उत्पाद पुलिस के अनुसार फर्जी नंबर की कार से शराब लेकर तस्कर एनएच-28 के रास्ते जा रहा था। वैसे मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश में जुट गई है।