गोपालगंज

गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने पहुंचे थावे जंक्शन, विकास कार्यो का किया गहन निरीक्षण

गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने एक दिवसीय गोरखपुर- छपरा- थावे- कप्तानगंज रेल खण्ड पर थावे जंकशन पर यात्री सुविधाओं, रेल राजस्व में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नरेंद्र जोशी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी समेत वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे।

उन्होंने थावे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थित सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र, सार्वजनिक शौचालय एवं पेय जल के वाटर बूथों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने ने प्लेटफार्म नंबर एक पर रखी जप्त बाइको को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश जीआरपी प्रभारी को दिया। पानी टंकी का मरम्मत, शौचालय में नल लगाने के साथ ही बुकिंग काउंटर के पास हो रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

वही ओमप्रकाश राय और रंजन यादव के नेतृत्व में ज्ञापन देकर थावे सिवान सवारी गाड़ी की परिचालन के साथ ही दिल्ली, वारणसी आदि लंबी दूरी चलने वाली ट्रेन चलाने की मांग की। सेमरा में बंद ढाला को अंडर पास ढाला बनाने की मांग शम्भू प्रसाद सहित सेमरा के ग्रामीणों ने की।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार, डीसीआई गणेश यादव, तारकेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव सहित रेल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!