गोपालगंज: पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर बैकुंठपुर सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में रविवार से शुरू होने वाली पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर शनिवार को रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली रैली प्रखंड सह अंचल कार्यालय होते हुए दिघवा दुबौली स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, खादी भंडार रोड, डाकबंगला रोड सहित कई मार्गों पर घुमाया गया। दो बूंद दवा- पोलियो हवा सहित कई नारे भी लगाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 26 सितंबर से पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू की जाएगी जो 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डोर-टू- डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया।
रैली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, बीसीएम राशिद सलीम, यूनिसेफ के को- ऑर्डिनेटर हिमांशु कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ता शामिल हुए।