गोपालगंज: गंढक नदी के तटबंधों मे हो रहे कटाव क्षेत्रों का बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने किया दौरा
गोपालगंज: मांझा प्रखंड के निमुईया पँचायत के संखवा गांव के पास गंढक नदी के तटबंधों मे हो रहे कटाव क्षेत्रों का भाजपा बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने दौरा कर लोगों की हाल जाना।
विदित हो की गंढक नदी का लगातार जलस्तर घटने से नदी के तटबंधों मे तेज कटाव शुरू हो गया है। अभी तक लगभग दो से ढाई किलोमीटर के दायरे मे नदी का कटाव हो चुका है। नदी का कटाव को नजदीक आते देख संखवा गांव के लोग अपने घरों को तोड़कर ले जा रहे हैं। नदी के कटाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर किसी तरह से अपने मवेशियों के चारा की व्यवस्था कर रहे हैं। नदी की कटाव को देखते हुए बरौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने मंगलवार को उक्त कटाव क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की हालचाल जाना।
वहीं नदी मे हो रहे तेज कटाव को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर कटाव रोधी कार्यों में तेजी लाने को कहा। कटाव सखवा घाट, गछु टोला, बुझी रावत के टोला, माया तिवारी के टोला मे तेजी के साथ कटाव हो रहा है।