गोपालगंज में ग्रामीणों से बचने के क्रम में नदी में कूद गया बाइक चोर आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट
गोपालगंज शहर में बाइक चोरी की वारदात हर दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना में दो बाइक चोरों को लोगों ने पकड़ लिया। इनमें से एक बचने के क्रम में एक नदी में कूद गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। ग्रामीणों ने नदी से आरोपी युवक को बाहर निकालकर, पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर का है। जहां बीती रात दो चोर एक मकान का ग्रिल काटकर बाइक चोरी करने घर में घुसे थे।
बताया जाता है कि हजियापुर ब्लॉक कॉलोनी निवासी प्रियम्बर कुमार मिश्रा की मकान में शुक्रवार की रात में दो बाइक चोर घुस गये और बरामदा में खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करने प्रयास करने लगे। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकलें और शोर मचाने लगे। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों बाइक चोर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान एक बाइक चोर भाग निकला। जबकि दूसरा लोगों से घिरा देखकर पास में स्थित छाड़ी नदी में कूद गया।
नदी के गंदे पानी में करीब 40 मिनट तक नदी में दम साधे रहा। इस बीच नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को नदी से बाहर निकाला और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक हजियापुर मुशहर टोली का रहने वाला है। पुलिस थाना लाकर युवक से गहन पूछताछ कर रही है।