गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस ने ट्रक समेत 356 किलो गांजा किया जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप सप्लाई करने की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस के हाथ भारी मात्रा में गांजा लगी। कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधव गांव में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से 356 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस के छापेमारी करने पहुंचने की भनक लगते ही मौके से तीन तस्कर फरार हो गए। पुलिस फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को सूचना मिली कि रामपुर माधव गांव में तस्कर शराब की बड़ी खेप सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर माधव गांव में छापेमारी किया। इस दौरान गांव में खड़ी किए गए एक ट्रक की पुलिस ने तलाशी लिया तो उसमें बोरों में भर कर रखी गई गांजा मिली। पुलिस ने ट्रक सहित बोरों में भर कर रखी गई 356 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस टीम के छापेमारी की भनक लगते ही तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किया गया चालक मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र के ललबेगी गांव निवासी रमेंद्र पटेल बताया जाता है। पुलिस फरार हो गए तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।