गोपालगंज में गंडक के जलस्तर कम होते ही सैकड़ो गाँव पर अब मंडराने लगा है कटाव का खतरा
गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड के सलेमपुर गाँव के पास गंडक का तांडव शुरू हो चुका है गंडक के जलस्तर कम होते ही कटाव की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। ऐसे में दियरा इलाके के लोग डरे व सहमे हुए है। क्योंकि सैकड़ो गाँव पर अब खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल दियरा इलाके के लोग कभी बाढ़ तो कभी कटाव की समस्या से हमेशा ही परेशान रहे ।है अभी हाल में ही बाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद पूरे इलाके में या यूं कहें कि जिले के 6 प्रखण्ड के दियरा इलाके में बाढ़ ने दस्तक दे दिया था। जिससे काफी जानमाल का नुकसान हुआ। लोग बेघर हो गए, कई लोगो की मकान गंडक के आगोश में समा गई। वही कई लोग आज भी बांध पर सरण लिए हुए है।
दियरावासियों की परेशानी अभी कम भी नही हुई थी कि जलस्तर कम होते ही कटाव तेजी से होने लगा। इस कटाव के वजह से निमुइया सलेमपुर समेत कई पँचायत के लोगो का सैकड़ो एकड़ में लगे गन्ने के फसल के साथ जमीन कटने शुरू हो गए और गन्दकनके गोद मे समा गए। आलम यह है कि कटाव इतनी तेज है कि रोजाना कटाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह उतपन्न हो गई है कि कटाव अब गाँव के पास पहुंच गया है। जिससे स्थानीय लोग डरे हुए है। कई लोगों की दिन का चैन और रात के नींद खत्म हो गई है। लोग रात को जग कर निगरानी कर रहे है।।
वही बात करें विभागीय कटाव रोधी कार्य की तो यहां सिर्फ बांस बल्ली लगाकर कटाव को रोकने की कोशिश कर रहे है, जो नाकाफी साबित हो रहा है। इस संदर्भ में हमने जब बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई से बात की तो उन्होंने कहा कि कटाव रोधी कार्य चल रहे है कटाव अभी स्थिर है।