गोपालगंज: पंचायत चुनाव में कोषांग एवं नामांकन काउंटरों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज: कटेया प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत आम चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग सहित नामांकन काउंटर लगाए जाने वाले प्रतिनियुक्त कर्मियों का बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने नामांकन काउंटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नामांकन पत्र दाखिल करने आने वाले अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की विधिवत जांच करने के साथ ही आवश्यक बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने एवं पंजियों का संधारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी कोषांगों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी उनके कार्य और दायित्व से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी प्रियंका सिंह, चकबंदी पदाधिकारी देवराज स्वामी कार्तिकेय, शिक्षक हरेंद्र तिवारी, भावेश कुमार, अजय कुमार मिश्र, विश्वरंजन स्वरूप पाठक सहित सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।