गोपालगंज में कुख्यात ज्ञानदेव पूरी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, घटनास्थल पर मौत
गोपालगंज का कुख्यात शॉर्प शूटर ज्ञान देव पूरी को अपराधियों ने मंगलवार की शाम गोलियों से भून डाली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वारदात हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर पंडितपुरा गांव की है। मृतक अपराधी सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सियाडृी के निवासी राम बालक पूरी का पुत्र था। इसके ऊपर सीवान व गोपालगंज समेत कई जिलों में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज थे। पिछले तीन दशक से यह अपराध की दुनियां में था।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को हथुआ में अनिल तिवारी की श्रार्द्धकर्म में शामिल होने आया था। श्रार्द्ध कर्म में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इसी बीच अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और कई राउंड गोलियां चलाई। कार के अंदर गोली मारने के बाद सड़क पर बाहर निकाल कर सिर में गोली मारी गयी। हत्या किसी रेगुलर राइफल से किये जाने की बात बताई जा रही है।
वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। गोपालगंज के एसपी राशिद जमां ने हत्या किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। वहीं इस हत्या के बाद सीवान व गोपालगंज की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
उधर, सीवान पुलिस का कहना है कि मैरवा, मुफ्फसिल के अलावा कई थानों में 1980 के दशक से केस दर्ज है। फिलहाल सीवान व गोपालगंज की पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।