गोपालगंज: वायरल फीवर के मामले को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर
गोपालगंज में भी बच्चों के अंदर वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में लगातार वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं। जिसका असर गोपालगंज में भी देखने को मिल रहा है। यहां जिले के सभी निजी क्लीनिक व सरकारी अस्पतालों में वायरल फीवर के लक्षण वाले मामले ज्यादा आ रहे हैं।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के मुताबिक वायरल फीवर के मामले को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है। अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है। यहां पर ऐसे लक्षण वाले मामले को लेकर सबको अलर्ट पर रखा गया है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों में इसके सामान्य लक्षण है। जिससे लोगो को घबराने की जरूरत नही है।
गोपालगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 15 बेड है। ड्यूटी पर तैनात एएनएम शालनी यादव के मुताबिक एसएनसीयू वार्ड में 13 बेड पर बच्चों को भर्ती कराया गया है। यहां पर ऑक्सीजन या अन्य किसी भी गैजेट्स की कोई कमी नहीं है। एएनएम के मुताबिक यहां पर बच्चों का बेहतर तरीके से ट्रीटमेंट किया जा रहा है।