गोपालगंज: पंचायत चुनाव में जीत की चाह में प्रत्याशी दिन में खेतों पर प्रचार, रात में सज रही चौपाल
गोपालगंज: पंचायत चुनाव में जीत की चाह में भावी प्रत्याशी गांव की गलियों से लेकर खेतों तक मतदाताओं पर पकड़ बनाते घूम रहे हैं। दिनभर की भागदौड़ में नेताजी की दिनचर्या भी बदल गई है। दिन निकलते ही भावी प्रत्याशी प्रचार प्रसार को निकल जाते हैं, देर रात तक गांवों में चौपाल सज रही हैं।
पंचदेवरी में पंचायत चुनाव चौथे चरण में होने हैं। 20 अक्टूबर को मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी पद पर मतदान होगा। चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, गांवों में वैसे ही चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है। विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। रविवार को गांव पटखौली में मुखिया पद का एक प्रत्याशी खेतों में धान के खेत में खरपतवार की निराई कर रहे मजदूरों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे।
बता दें कि इन दिनों गांवों में धान की निराई अंतिम दौर में है, मजदूर वर्ग खेतों में काम कर रहा है। सुबह करीब 6 बजे यह लोग खेतों में पहुंच जाते हैं और दिन छिपने पर ही गांव में आते हैं। ऐसे में प्रत्याशी अपना समय खराब नहीं करना चाहते और लोगों से संपर्क बनाने के लिए खेत तक भी दौड़ लगा रहे हैं। दिनभर के प्रचार प्रसार के बाद भावी प्रत्याशी अपने घर या संबंधित चौपाल पर जाकर बैठते हैं। वहां गांव या वार्ड क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर चर्चा होती है। इस खेमे के लोग दिनभर की मेहनत का क्या निष्कर्ष रहा इस पर भी वार्ता करते हैं। कुल मिलाकर पूरा जिला चुनावी रंग में रंगा हुआ है, सभी के मुंह पर चुनाव के हार जीत के किस्से सुने जा सकते हैं।