गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस ने ट्रक समेत 10,704 बोतल शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट के समीप छापेमारी कर एक ट्रक से 223 कार्टन अंग्रेजी शराब जप्त कर लिया। वही पुलिस ने गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बल्थरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच किया गया। जिस दौरान एक हरियाणा नंबर की ट्रक से 223 कार्टन क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब की कुल संख्या 10,704 बोतल है। उसके साथ पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ट्रक चालक हरियाणा के झझ्झर जिले के डीगल गांव निवासी सुनील कुमार बताया गया है। पुलिस शराब के साथ गिरफ्तार ड्राइवर को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वही पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपया बताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया की शराब आस-पास के इलाके से ही लाई जा रही थी। जिसे महमदपुर ले जाना था। पुलिस तस्करों का पता लगाने में जुटी हुई है।