गोपालगंज: बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अभिषेक और प्रशांत ने जीता गोल्ड मेडल, जिले का नाम किया रौशन
गोपालगंज: गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के प्रशांत पटेल और अभिषेक कुमार गोल्ड मेडल जीता। यह प्रतियोगिता 26 अगस्त से 29 अगस्त तक गोवा के मापुसा बैडमिंटन हॉल में आयोजित हुई।
चैंपियंस ताइक्वांडो एंड फिटनेस एकेडमी डायरेक्टर विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि अभिषेक सोनी तथा प्रशांत पटेल गोपालगंज जिले के मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हैं और गोवा में उन्होंने बिहार का प्रिनिधित्व करते हुए प्रशांत पटेल ने कुल 4 मैच में महाराष्ट्र , उत्तराखंड, तेलंगाना के बाद फाइनल फाइट में छत्तीसगढ़ को हरा कर गोल्ड जीता। वही अभिषेक सोनी ने कुल 4 मैच में वेस्ट बंगाल, छतीशगढ़, हिमाचल प्रदेश, के बाद फाइनल में उत्तरप्रदेश को हराकर गोल्ड जीता। वे पिछले 2 सालों से बेंगलुरु के इंडियन कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी में कोच जीतेश भंजन से प्रोफेशनल मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोपालगंज का परचम लहराया है और गोपालगंज को पदक दिलाने में सफलता हासिल की है।
बता दे की अभिषेक कुमार सोनी सदर प्रखंड के मधोमठ के दुर्गेश शाह तथा ललिता देवी के पुत्र है। वहीं प्रशांत पटेल शहर के आरार मोड अनूज पटेल और माता सुनीता देवी के पुत्र है। दोनों का राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल जितने से जिले के मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है तथा वही सभी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।