गोपालगंज

गोपालगंज सदर अस्पताल में “दीदी की रसोई” व थावे में आरटीपीसीआर लैब का सीएम ने किया उद्घाटन

गोपालगंज सदर अस्पताल में अब आने वाले मरीजों को जीविका दीदी के हाथों का बना हुआ स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से सदर अस्पताल मे नवनिर्मित “दीदी की रसोई” का उद्घाटन किया। इसके साथ हीं मुख्यमंत्री के द्वारा कई योजनाओ का भी शिलान्यास किया गया।

सदर अस्पताल में जीविका दीदी रसोई के तहत मरीजों को चार बार पौष्टिक नाश्ता व भोजन मिलेगा। सुबह साढ़े सात बजे दूध, अंडा, सेब, केला व ब्रेड, दोपहर में चावल ,रोटी, दाल, हरी सब्जी व सलाद, शाम में चाय बिस्किट व रात्रि में रोटी,चावल, दाल, हरी सब्जी व सलाद देने की बात कही जा रही है। दीदी की रसोई में मेनू व समय पर भोजन से नाश्ता तक उपलब्ध रहे इसका स्वास्थ्य विभाग ध्यान रखेगा। बाहरी लोगों के लिए भी सुविधा चालू की जाएगी। सदर अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई से मरीजों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन सही समय पर मिलने से परिजन व मरीज को परेशानी नहीं होगी।जिसमें कुल 6 जीविका दीदी कार्य करेंगे। जीविका दीदियों को 6000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सदर अस्पताल में भर्ती 30 मरीजों को जीविका दीदियों की रसोई का स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा। दीदी की रसोई से 11 अगस्त से भोजना मिलना शुरू हो जाएगा।

वहीं इस दौरान सीएम के द्वारा थावे अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का भी उद्घाटन किया गया। कोरोना से जंग जीतने के लिए जिला स्तर पर ही कोरोना की जांच की व्यवस्था की गयी है। आरटीपीसीआर लैब स्थापित होने से कोरोना जांच की गति में तेजी आएगी। जिसके बाद जिले में प्रत्येक दिन तकरीबन 1000 मरीजों की जांच की जाएगी।पहले आरटीपीसीआर लैब की सुविधा जिला में मौजूद नहीं रहने से सैंपल को जांच के लिए पटना भेजना पड़ता था| इस दौरान मरीज को अपनी रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था| कोरोना के मामले में जांच रिपोर्ट आने में विलंब को लेकर परेशानी का बड़ा कारण यह है कि संक्रमित व्यक्ति तब तक बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर चुका होता है| आरटीपीसीआर जांच की यहां पर व्यवस्था हो जाने से लोगों को जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में एमएनसीयू वार्ड का शिलान्यास किया गया। 1.17 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एमएनसीयू वार्ड का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए राशि की स्वीकृति भी मिल गयी है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी, स्थानीय विधायक, सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो, डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!