उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायक थामेंगे बीजेपी का दामन
उत्तराखंड में हरीश रावत के लिए मुसीबत खडी करने वाले कांग्रेस के 9 बागी विधायक अब बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बागी विधायकों ने औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होने की बात कही।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल होने की बात कही हे। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वे सब बिना किसी शर्त पर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और देहरादून में अगले महीने होने जा रही अमित शाह की रैली के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस के बागी विधायक अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं और अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में में निर्दलीय चुनाव लड सकते हैं।
अब इन बागी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही है। खबरों के बीजेपी में शामिल होने जा रहे बागियों में उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी हैं।
विजय बहुगुणा कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं। उन्होनें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की कोशिश की थी लेकिन बीजेपी अध्यक्ष केरल में चुनावी रैलियां करने और उज्जैन जाकर कुंभ स्नान करने में व्यस्त थे। फिलहाल इन विधायकों ने अयोग्य घोषित किए जाने के फैसने को अदालत में चुनौती दे रखी है।