खेल

पठान की तूफानी पारी के बदौलत KKR ने धोनी के सेना को धो डाला

पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी और यूसुफ पठान की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 8 विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर चावला (21 रन पर दो विकेट) और दो मैच बाद वापसी कर रहे सुनील नारायण (3.4 ओवर में 10 रन) की फिरकी के सामने पुणे की टीम 17 . 4 ओवर में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी। इसके बाद बारिश आ गई और मैच दो घंटे से अधिक समय तक रूका रहा। केकेआर को मैच शुरू होने पर 9 ओवर में 66 रन का लक्ष्य मिला। केकेआर ने इसके जवाब में पठान की 18 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी की बदौलत पांच ओवर में ही दो विकेट पर 66 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

पठान ने मनीष पांडे (10 गेंद में नाबाद 15) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 4.3 ओवर में 58 रन की साझेदारी की। केकेआर की टीम 11 मैच में 7 जीत से 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पुणे की टीम के 12 मैचों में सिर्फ छह अंक हैं और वह अंतिम स्थान पर चल रही है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) के पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों रोबिन उथप्पा (04) और गौतम गंभीर (00) के विकेट गंवा दिए। उथप्पा ने रविचंद्रन अश्विन की पारी की पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अगली गेंद पर स्टंप कर दिया। रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद गंभीर को पगबाधा आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!