गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान, पाटीदारों को मिलेगा 10 % आरक्षण
गुजरात में पाटीदार आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के अनुसार सरकार ने पाटीदारों को आरक्षण देने का फैसला किया है। सरकार ने सामान्य वर्ग में आर्थिक कमजोर लोगो को 10 % आरक्षण देने का फैसला किया है जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से कम है।
वही दूसरी तरफ पाटीदार समाज को आरक्षण मिले इसके चलते आक्रामक आंदोलन करनेवाले हार्दिक पटेल करीब 6 महिने से जेल में बंद है। पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस औऱ राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए उसके खिलाफ केस दर्ज है। हैरानी तब हुई जब एक तरफ राज्य की आनंदीबेन पटेल के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार हार्दिक पटेल की जमानत का कोर्ट में विरोध कर रही है।
महत्वपूर्ण है कि पिछले साल अगस्त में आरक्षण की आग भड़कने के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे थे लेकिन अक्टूबर में इस आंदोलन का चेहरा हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर उन पर राजद्रोह का मुकदमा किया गया जिससे बात सुलझने के बजाय और उलझ गई। तभी से सरकार पाटीदार समूहों के साथ समाधान खोजने के लिए बात करती रही