गोपालगंज: नहाने के दौरान हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के चाचा भतीजा सहित तीन लोग डूबे
गोपालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमे एक ही परिवार के चाचा भतीजा सहित तीन लोग डूब गए हैं। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है। मृतकों में 51 वर्षीय महातम यादव, 31 वर्षीय नागेंद्र यादव और 18 वर्षीय रंजीत कुमार शामिल है। हादसा बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के समीप हुआ है।
बताया जाता है कि चाचा महातम यादव, भतीजा नागेंद्र यादव और एक और करीबी सभी 3 लोग भैंस चराने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे।
वहां गंडक नदी में नहाने के दौरान भीषण हादसा हो गया। नहाने के दौरान गंडक की तेज धार में तीनो लोग डूब गए। डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो की मदद से एक व्यक्ति का शव बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की सूचना आला अधिकारियों को दिया साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। रेयाजुल हक राजू ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मृतकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। सभी के मृतकों के शव की तलाश की जा रही है। शव को बरामद कर मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।