गोपालगंज

गोपालगंज सदर अस्पताल में कोविड की जांच हेतु जल्द आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की जाएगी

गोपालगंज स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी सौगात मिली है। जल्द ही सदर अस्पताल में अरटीपीसीआर मशीन लगाया जाएगा। जिसके लगने के बाद कोविड जांच के लिए सैंपल पटना नही भेजना पड़ेगा। यह जानकारी पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने दी और साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया।

आपको बता दे कि बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक ने इसको स्थापित करने हेतु अगस्त 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे व अन्य को पत्र लिखकर मांग किया था। जिसपर मंत्री के मन्तव्य से मिथिलेश तिवारी को आज नई दिल्ली में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमे स्पष्ट है कि उक्त कार्य प्रगति पर है।

पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि जनहित के कार्यो को करना मेरी पहली प्राथमिकता है। अब गोपालगंज जिले के लोगो मे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। अब लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि लैब की व्यवस्था हो जाने से कोरोना जांच करने में जिले के साथ-साथ बगल के जिले के लोगो को भी काफी सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!