गोपालगंज: आर्केस्ट्रा में अश्लील गाना बजाने के विवाद में हुई चाकूबाजी में हुए हत्या में दो प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के गम्हारी गांव में आर्केस्ट्रा में अश्लील गाना बजाने के विवाद पर हुई मारपीट हुई चाकूबाजी में मृत मंजीत हत्याकांड में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पहली प्राथमिकी थाने में पदस्थापित सहायक और निरीक्षक अविनाश राय के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें दोनों पक्षों के 11 लोग नामजद तथा 10-20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में एएसआई ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में आर्केस्ट्रा का आयोजन कराया जा रहा था। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई। सरकारी एवं प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाई गई। जो एक संगीन अपराध है।
दूसरी प्राथमिकी मृत युवक मंजीत कुमार सिंह के पिता रमेश सिंह के बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में रमेश सिंह ने शैलेश साह, दीपक साह, संतोष साह, टिंकू साह, राहुल साह, रोहित साह तथा पंकज कुमार को नामजद किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आर्केस्ट्रा के दौरान मंजीत ने अश्लील गाने का विरोध किया था। जिस पर उसके कूल्हे पर चाकू मार दिया गया। अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत इलज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान हो गई थी। दोनों प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बता दे की बैकुंठपुर गम्हारी गांव में आर्केस्ट्रा के विवाद में युवक मंजीत कुमार सिंह की हुई हत्या के मामले में नामजद सात आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपित को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रोहित कुमार साह को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोग भी संतुष्ट हैं।