गोपालगंज: मांझा के पुरैना गांव में ठनका गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज में मांझागढ़ के पुरैना गांव में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली यानी ठनका गिरने से 14 वर्षीय किशोर की जहा मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक का नाम विशाल कुमार यादव है। वह मांझागढ़ के पुरैना गांव के जयश्री यादव का पुत्र था।
बताया जाता है कि विशाल कुमार यादव गांव के बाहर खेत मे अपना भैंस चरा रहा था। इसी दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुचकर मृतक के शव को खेत से बाहर लाया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। मांझागढ़ सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों से मुलाकात की।