गोपालगंज: हथुआ में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट चालू, सदर अस्पताल और झझवा में जल्द होगी शुरू
गोपालगंज के हथुआ में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट चालू हो गया है। इस ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट से एक साथ 50 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। इसके अलावा गोपालगंज सदर अस्पताल और झझवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक-दो दिनों में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट लगकर तैयार हो जाएगा। जिससे गोपालगंज सदर अस्पताल में 100 मरीजों को और झझवा सामुदायिक अस्पताल में 50 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दी जा सकेगी।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में अब तक 5 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का पहला डोज दिया जा चुका है। जबकि अबतक महज 95 हजार लोगों ने ही दूसरा लिया है। डीएम ने कहा कि जो लोग विदेश जाना चाहते हैं या रिसर्च स्कॉलर हैं। वे लोग 28 दिनों में ही कोविड-19 का दूसरा डोज ले सकते हैं। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे अभी भी घरों से बाहर निकले तो मास्क का जरूर प्रयोग करें।
जिले में कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर हो रहे हंगामा को लेकर डीएम ने कहा कि कुछ जगहों पर जहां लोगों को कोविड का वैक्सीन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही इस मामले में गोपालगंज के लोग जागरूक हैं। और वे खुद को कोविड का वैक्सीन लेने के लिए सामने आ रहे है। यह अच्छी बात है।