गोपालगंज: अज्ञात अपाची बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े घर मे किया बमबारी, मची अफरा-तफरी
गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने घर के आगे जहां दिनदहाड़े सरेआम जमकर बमबारी की। वही बमबारी के बाद भागने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर की है। पीड़ित दिनेश श्रीवास्तव के घर पर बमबारी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। बमबारी का यह वीडियो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसके बाद बदमाशों की पहचान करने का दावा किया जा रहा है।
पीड़ित दिनेश श्रीवास्तव और उनके भाई दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके परिवार के महिला सदस्यों पर तंत्र मंत्र और झाड़फूंक का आरोप लगाकर बमबारी की धमकी दी गयी थी। बदमाशों ने वारदात से पहले घर की महिलाओं को डायन बताकर यह बमबारी की है। बमबारी के बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए बंजारी मोड़ की तरफ फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले गांव में एक मुर्गा के मरने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें बदमाशों ने कहा था कि मुर्गे की मौत तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की वजह से हुई है। और उसी दौरान बदमाशों ने घर पर बमबारी करने और जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसी घटना के विरोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अधिवक्ता नगर के दिनेश श्रीवास्तव के घर के बाहर 2 बम फोड़े गए हैं। वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।