गोपालगंज: चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर एवं चीन का झंडा जलाते हुए जताया गया विरोध
गोपालगंज: लद्दाख में एल ए सी पर चीनी और भारतीय सैनिकों के आपसी मुडभेड़ में भारत के 20 सैनिकों ने अपनी शहादत दे दी। चीन के इस कायराना हमले के विरोध में आज जिले के हथुआ बस स्टैंड चौक पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया गया एवं चीन का झंडा को जलाते हुए अपना विरोध जताया।
मौके पर उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वक्त आ गया है कि हम चीन के विस्तारवादी सोच का विरोध करें। हमारे सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए तत्पर हैं, हमसबों को भी भावनात्मक रूप से अपने सैनिकों का मनोबल ऊँचा करने की आवश्यकता है। हम स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनकर चीनी सामानों का बहिष्कार करें, इससे चीन का मनोबल गिरेगा। इन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति चाहता है लेकिन पड़ोसी मुल्क एकता की आड़ में सिर्फ विश्वास घात करना जानते हैं। अगर अब भी पड़ोसी मुल्क नहीं संभला तो भारत का एक- नागरिक सैनिक बनकर इनसे लोहा लेने को तैयार हैं।
इस अवसर पर बजरंग दल के सोनू बाबा, अंटू सिंह ,मंटू मोदनवाल हिमांशु राय इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।