गोपालगंज में आयी बाढ़ में बहे युवक का 6 दिनों के बाद मिला शव , परिजनों में टूटा पहाड़
गोपालगंज जिले के गंडक नदी में आये इस भयावह बाढ़ से जमींदारी बाँध टूट जाने से सिधवालिया थाना के पिपरा गांव निवासी सुकर महतो का 18 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार दिनांक 17 अगस्त 2017 को बाँध पर शौच जाने के क्रम में पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था . लगभग 6 दिनों के बाद जब पानी का स्तर नीचे जाने पर गाँव के करीब स्थित एक पोखरा से उसका शव बरामद हुआ है .
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अगस्त को आये इस भयावह बाढ़ मे डब्लू कुमार पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था . बहाव इतनी तेज था की युवक को बहाकर लगभग 1 किलोमीटर दूर गाँव के एक तालाब तक लेकर चला गया था . एन डी आर एफ के टीम ने कई दिनों तक इस युवक की तलाश की पर युवक का कुछ भी पता नही चल पाया था . लेकिन जैसे ही पानी का स्तर नीचे गया तो इस युवक का शव दिनांक 23 अगस्त 2017 दिन बुधवार को गांव के नजदीक के ही तालाब में मिला .`आपको बता दे की युवक के पांच भाई व एक बहन थी युवक पांच भाईओं में चौथे नंबर पर था . अभी तक इन सबमे सिर्फ एक भाई व एक बहन की ही शादी हुई थी . शव मिलते ही इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया . इसकी सुचना मिलते ही पुरे परिवार में चित्कार शुरू हो गया और सब शोकाकुल हो गये . पता नही बाढ़ की यह बिभिषिका पता नही कितने माताओ से उनके बेटो व कितने पिता से उनका सहारा छीनेगा वो तो पानी का स्तर नीचे जाने पर धीरे धीरे पता चल रहा है .