गोपालगंज: नवविवाहिता को दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित, मायके वालों को भी बंधक बनाकर पीटा
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली बाजार में शादी के दस दिन बाद एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। विदाई करने पहुंचे मायके वालों को भी बंधक बनाकर पीटा गया। घटना के संबंध में पटना जिले के दीघा थाने के बालूपर कुर्जी गांव के ओम प्रकाश की बेटी शिप्रा कुमारी ने थाने में अपने ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता ने कहा है कि उसकी शादी इसी साल 22 मई को दिघवा दुबौली के दुर्गेश कुमार दीप के साथ हुई थी। 23 मई को पति दुर्गेश के साथ विदा होकर वह दिघवा दुबौली स्थित अपने ससुराल आई। ससुराल आते ही दहेज में सात लाख रुपए की मांग को लेकर शिप्रा को प्रताड़ित किया जाने लगा। एक जून को उसके साथ मारपीट की गई। तीन जून को मायके वाले उसे विदाई कराने के लिए पहुंचे। विवाहिता की मां इंदु देवी, भाई अभिजीत कुमार व प्रीतम को एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट किया गया। महिला ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराया।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गई है।